संजौली स्कूल में बच्चों को बांटे ट्रैक सूट

By: Dec 1st, 2019 12:30 am

शिमला-शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए सामाजिक व स्वैच्छिक संस्थाओं का निरंतर सहयोग सरकार को प्राप्त होता है, जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है। यह विचार शनिवार शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इन्नरवील संस्था शिमला द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला संजौली में बच्चों को ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इन्नरवील संस्था द्वारा शिमला नगर के अनेक सरकारी विद्यालयों को अंगीकार कर उन्हें हैपी स्कूल में तबदील करने में अपना अनेक बार सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सहभागिता से ही विकास को आगे बढ़ाने में बल मिलता है। उन्होंने कहा कि जुब्बल सरायं संजौली में चलने वाले इस राजकीय प्राथमिक पाठशाला संजौली के नए भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।  इन्नरवील संस्था के अध्यक्ष मंजू खन्ना ने इस अवसर पर बताया कि संस्था द्वारा 126 ट्रैक सूट इस स्कूल में बच्चों को वितरित किए हैं। सचिव रूचिला टांगरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। मंच का संचालन सुनिता जैन ने किया। कार्यक्रम में पार्षद सत्या कौंडल, किमी सूद, आरती चौहान, मीरा शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, राजीव दिप्ता,  सोशल मीडिया सेल कल्पी, लता ठाकुर, प्रतिभा बाली, पन्ना प्रमुख प्रताप राणा, सुरेश, इन्नरवील संस्था के सदस्य विजय लक्ष्मी, मधुरिमा, उमा कंवर, मीरा सूद, मिनाक्षी सूद तथा सोनल अग्रवाल मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App