संस्कृत कॉलेज का छात्रों का जवाब नहीं।

By: Dec 17th, 2019 12:39 pm

हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी शिमला के सौजन्य से जिला सिरमौर के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में वाक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें तीन जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर के संस्कृत महाविद्यालयों के करीब 50 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्राक शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव शर्मा ने अमर कोश शलाका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ श्रीमदभगवदगीता शलाका प्रतियोगिता में शास्त्री प्रथम वर्ष के विकास शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। नीति शतक शलाका प्रतियोगिता में शास्त्री सेकेंड ईयर की आरती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सद्धयो भाषण प्रतियोगिता में शास्त्री प्रथम वर्ष के रजत शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय सफूर्ति प्रतिस्पर्धा में रजत शर्मा व नीलम शर्मा तीसरे नम्बर पर रहीं। इस अवसर पर सुनयना संस्कृत महाविद्यालय स्वारघाट में प्रतिस्पर्धा में सवश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को प्रबन्धक चम्पा देवी शर्मा व प्राचार्य कर्मचन्द शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App