सड़कों पर उतरे मिड-डे मील वर्कर।

By: Dec 26th, 2019 6:31 pm

बिलासपुर। अपनी मांगों को लेकर मिड-डे-मील वर्कर्ज ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज इंटक संबद्ध जिला मिड-डे-मील कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों वर्कर्ज ने बिलासपुर शहर में रोष रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। स्टेट इंटक के वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह वर्मा ने कहा कि मिड-डे-मील वर्कर्ज मात्र 2 हजार रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि तमिलनाडु की तर्ज पर प्रदेश की मिड-डे-मील वर्कर्ज को वेतन दिया जाए और 25 बच्चों की शर्त को भी तुरंत हटाया जाए।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App