सब इंस्पेक्टर अश्वनी को मिला डीजीपी डिस्क अवार्ड

By: Dec 3rd, 2019 12:25 am

नाहन –देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आईपीएल के खेल पर सट्टे के पहले मामले को उजागर करने वाले हिमाचल प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर अश्वनी ठाकुर को प्रदेश  सरकार व पुलिस विभाग की ओर से डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मान मिला। नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरला के गांव चासी निवासी एसएचओ अश्वनी ठाकुर को शिमला में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में सब इंस्पेक्टर अश्वनी ठाकुर  जिला शिमला के चिड़गांव पुलिस थाना में एचएचओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। यह पुरस्कार उन्हें सोलन में वर्ष 2016 में बतौर एडिशनल एसएचओ रहते हुए बेहतर कार्य के लिए दिया गया है। सोलन में पोस्टिंग के दौरान अश्वनी ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आईपीएल पर सट्टे का पहला केस दर्ज किया थाए इस मामले के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।इसके अलावा नशा तस्करी को रोकने के लिए भी उनका कार्य सरहानीय रहा है। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के कई आरोपियों को पकड़कर सलाखों को पीछे पहुंचाया। लोगों का पैसा लेकर भागी कंपनियों के आरोपियों को पकडऩे में भी अश्वनी ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। अश्वनी ठाकुर को  यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी एस आर मरढ़ी द्वारा  प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस के स्थापना दिवस पर प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App