सरकारी प्याज 65 रुपए किलो

By: Dec 17th, 2019 12:02 am

शिमला-सरकार 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपभोक्ताओं को प्याज देगी। इस पर फैसला लगभग हो चुका है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की इस संबंध में चर्चा हुई है और यदि 65 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज दिया जाता है, तो जनता को इसका बेहद फायदा भी मिलेगा। इस समय बाजार में प्याज का दाम 110 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। लोग प्याज के दाम से बेहद परेशान हैं और कइयों ने तो प्याज लेना भी छोड़ दिया है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि जल्द प्याज के दामों में कमी आए या फिर सरकारी डिपुओं में प्याज मिलना शुरू हो जाए। सूत्रों के अनुसार प्याज की खेप को लेकर सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने संबंधित एजेंसी से पूछा है कि यहां कब तक प्याज की सप्लाई कर दी जाएगी।  बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह के अंत तक प्याज की खेप आ सकती है। हालांकि इसकी संभावनाएं उतनी नहीं हैं, लेकिन सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने दबाव बनाया है। सरकार यह भी देख रही है कि कहीं बाजार में दाम कम हो जाए और तब यहां प्याज आए। इससे सरकार को नुकसान भी हो सकता है, लिहाजा प्रशासनिक कुनबा गफ्लत में भी पड़ा है। देखना यह है कि बाजार में दाम कम होने से पहले यहां डिपुओं में प्याज पहुंचेगा या नहीं। वैसे यह तय है कि सरकार डिपुओं में उपभोक्ताओं को 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ही प्याज देगी, लेकिन उपभोक्ताओं को कितना प्याज अधिकतर दिया जाएगा, इस पर भी अभी फैसला नहीं हो सका है। सरकार जनता को राहत तो देना चाहती है, परंतु वह किस रूप में और कितनी होगी, इस पर फैसले का इंतजार हो रहा है।

जनवरी तक कम नहीं होने वाले दाम

माना जा रहा है कि जनवरी तक बाजार में प्याज के दाम कम नहीं होंगे। उससे पहले सरकार द्वारा मंगवाया गया प्याज पहुंचता है, तो 120 मीट्रिक टन प्याज आसानी से लग जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री को भी सूचना दी जाएगी। बताया जाता है कि दूसरे राज्य भी केंद्र सरकार से प्याज की खेप मंगवा रहे हैं, लेकिन अभी वहां भी आयातीत प्याज इतना नहीं है, जिस कारण हिमाचल की एलोकेशन अभी तक नहीं हो पाई है। इसके विपरीत दालों की एलोकेशन यहां के लिए कर दी गई है, जो अगले हफ्ते पहुंच भी जाएगी। बहरहाल, मामला प्याज का है, जो कब तक सुलझता है, यह देखना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App