सरकार के जश्न को चार सेक्टर में बंटी राजधानी

By: Dec 25th, 2019 12:28 am

चार अधिकारियों को बनाया सेक्टर प्रभारी; वाहनों के प्रवेश के लिए समय सारिणी भी जारी, आवाजाही में राहत देने का बना मैप

शिमला-जयराम सरकार के दो साल के जश्न के लिए राजधानी को चार सेक्टर में बांटा गया। यहां पहुंचने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने रोडमैप तैयार कर दिया है। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-1 के तहत ऊपरी शिमला क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए ढली क्षेत्र चिन्हित किया गया है। उपमंडलाधिकारी ठियोग को इसका प्रभारी बनाया गया है, जबकि तहसीलदार ठियोग व अन्य अधिकारी उनके सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सेक्टर-2 आयोजन स्थल रिज मैदान है।  इसका प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून व व्यवस्था प्रभा राजीव को बनाया गया है। सेक्टर-3 के तहत बाहर से आनी वाली बसों की व्यवस्था के लिए टूटीकंडी को चिन्हित किया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकोल संदीप नेगी सेक्टर-3 के प्रभारी होंगे। उपमंडलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता उनके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे। सेक्टर-4 के अधीन बालूगंज पीटरहाफ  क्षेत्र रहेंगे। उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला सेक्टर-4 की प्रभारी होंगी। उन्होंने बताया कि ये सभी अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन की निगरानी में विभिन्न जिलों से आने वाले लाभार्थियों एवं अन्य लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए कार्यरत रहेंगे। अमित कश्यप ने बताया कि अप्पर शिमला व आनी क्षेत्र से कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे से पूर्व आने वाली बसें चलौंठी उतारेंगी जबकि प्रातः 9:00 बजे के बाद आने वाली बसें ढली बस अड्डे में यात्रियों को उतारेंगी। यहां से ऑकलैंड टनल के लिए हिमाचल पथ परिवहन की निरंतर सेवा ऑकलैंड टनल तक सवारियों को छोड़ेगी। अपर शिमला व आनी क्षेत्र से आने वाली बसें सेब मंडी भट्टाकुफर व ढली बाईपास पर खड़ी की जाएंगी जबकि छोटी गाडि़यों के लिए एपीएमसी मंडी ढली व ढली-संजौली बाईपास चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों की वापसी के लिए बसें ढली बस स्टैंड पर मिलेंगी। सोलन व सिरमौर से रैली में प्रातः 9:00 बजे से पूर्व आने वाली बसें लाभार्थियों व अन्य लोगों को एजी चौक, कार्ट रोड, विंटर फील्ड व विक्ट्री टनल के मध्यए विंटर फिल्ड के नीचे कार्ट रोड व लिफ्ट अथवा बैमलोई में सवारियों को उतारने के उपरान्त शिमला बाईपास टूटीकंडी पर खड़ी की जाएंगी। प्रातः 9:00 बजे के उपरांत सोलन व सिरमौर से रैली में आने वाले लाभार्थियों को पुराना बैरियर व टूटीकंडी उतारकर बसों को टूटीकंडी बाईपास पर खड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलन तथा सिरमौर से आने वाली छोटी गाडि़यों को नगर निगम पार्किंग टूटीकंडी में खड़ा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि टूटीकंडी पार्किंग से हिमाचल पथ परिवहन की बसें लाभार्थियों को विक्ट्री टनल, एजजी चौक, कार्ट रोड व पुराने बस अड्डे पर उतारेंगी, जहां से वे रैली स्थल पर जाएंगे।

डीसी ऑफिस परिसर में मुख्य कंट्रोल रूम

डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि  प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लाभार्थियों की सुविधा के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ उपायुक्त कार्यालय परिसर को मुख्य नियंत्रण कक्ष के रूप में स्थापित किया गया  है। उन्होंने कहा कि यह नियंत्रण कक्ष जिला के अन्य क्षेत्रों में स्थापित नियंत्रण कक्षों, रैली स्थल रिज मैदान पर स्थापित साइट नियंत्रण कक्ष तथा अन्य जिलों के साथ समन्वय स्थापित करेगा। इसका उद्देश्य रैली के लिए आने वाली बसों की आवाजाही  का पूर्ण अनुश्रवण करना  है। नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 1077 तथा दूरभाष नंबर 0177-28008800, 2800881, 2800882 तथा 2800883 सूचना के आदान प्रदान व सहायता के लिए प्रयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष 26 से 28 दिसंबर  प्रातः 11 बजे तक कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त रैली वाले दिन दौलत सिंह पार्क रिज मैदान पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा, जिसमें सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए 78764-55858, 78764-64193 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App