सर्दी के पहले हमले से सोलन सुन्न

By: Dec 13th, 2019 12:22 am

जिला के सभी क्षेत्रों में दिनभर हुई वर्षा से लुढ़का पारा, चार डिग्री तक पहुंचा तापमान

सोलन – प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में व्यापक वर्षा के बीच सोलन भी ठंड की जबरदस्त चपेट में आ गया है। सर्दी के अटैक से लोग घरों में दुबके रहे और बाहर निकलने से परहेज किया। आलम यह था कि गुरुवार को पूरे शहर से भीड़ गायब रही और वाहनों की आवाजाही भी बहुत कम रही। गौर रहे कि काफी दिनों बाद बारिश एवं बर्फबारी हुई। सोलन में भी आधी रात के बाद हल्की -हल्की बारिश का क्रम शुरू हुआ जो पूरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान ठंड का भी काफी प्रकोप रहा। करीब तीन सप्ताह बाद हुई बारिश के कारण किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम के यही तेवर देखने को मिल सकते है। कुल मिलाकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है। पूरे दिन का हाल यह रहा कि दफ्तर पहुंचे लोग हिटर सेक कर ठंड को भगाते रहे तो बाजार पहुंचे लोग आग सेंकते हुए नजर आए। विभाग के अनुसार सोलन का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिगड़े मौसम के मिजाज को देखते हुए मैदानी क्षेत्रों से पर्यटकों का पहाड़ों में पहुंचना शुरू हो गया। बर्फ देखने की चाह में पर्यटक जिला के कसौली एवं चायल पहुंचना आरंभ हो गए हैं। जानकारों की माने तो यदि मौसम में ठंड का प्रकोप यूं ही जारी रहा तो चायल में बर्फबारी की संभावना अधिक बढ़ जाती है। होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि बर्फबारी होती है तो उनके लिए भी यह शुभ संकेत है। वैसे तो होटलों में अभी से ही ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत तक है। लेकिन आगामी दिनों में बढ़ने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App