साच स्कूल में एसडीएम ने नवाजे मेधावी

By: Dec 2nd, 2019 12:30 am

वार्षिक समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांधा समां

पांगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साच का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि विश्रुत भारती ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और सम्मान की भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सम्मान दो ऐसे गुण हैं, जो किसी भी व्यक्ति को ऊंचाई पर ले जाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वे खेलों के प्रति अपना रुझान बढ़ाएं। खेलें युवाओं को शारीरिक और मानसिक तौर पर पुष्ट बनाने के अलावा उन्हें नशे के चंगुल से भी दूर रखने में सहायक होती हैं। इससे पहले मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर पाठशाला के कार्यकारी प्रिंसीपल देवराज की अगुवाई में स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। पाठशाला के कार्यकारी प्रिंसीपल देवराज ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमसी कमेटी के प्रधान ठाकुर लाल, छात्रों के अभिभावकों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App