सीमेंट प्लांट के विरोध में आज बनेगी संघर्ष समिति

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

शिमला – बसंतपुर किंगल में लगने वाले सीमेंट प्लांट के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने एक सुर में विरोध कर दिया है। उनका कहना है कि वह इस क्षेत्र की स्वच्छ आबोहवा को किसी भी स्तर पर दूषित नहीं होने देंगे। प्रदेश सरकार के इस फैसले के विरोध में गुरुवार 5 दिसंबर को जलोग में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें संघर्ष समिति का गठन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। ग्राम पंचायत बाग के प्रधान सेवा दास वर्मा, ओगली की प्रधान विद्या शांडिल, करयाली की प्रधान सुनीता गायत्री, हिमरी के प्रधान जगदीश वर्मा, डुमेहर की प्रधान पुष्पा वर्मा, बीडीसी सदस्य पूनम, नरेश वर्मा, कौशल्या शर्मा, कमलेश वर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य रक्षा भंडारी, केवल राज वर्मा, देवी राम भंडारी, हरि दास कश्यप व मदन लाल, कुंदन लाल ने सरकार के इस फैसले का विरोध जताते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में उन्हें सीमेंट प्लांट किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। इनका कहना है कि यहां से पेयजल की आपूर्ति कोटगढ़ और कुमारसैन को भी जाती है। इस क्षेत्र में प्राकृतिक स्रोत भी इस प्रस्तावित प्लांट की जद्द में आने से यहां जल स्रोतों को भारी नुकसान को कभी सहन नहीं किया जा सकता। पिछड़ा क्षेत्र विकास समिति के महासचिव हरि कृष्ण हिमराल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे जलोग में बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति पर विचार करते हुए संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App