सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मजदूरों को निकालने का विरोध

By: Dec 1st, 2019 12:20 am

कुल्लू – सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भूतनाथ में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया किया गया।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भूतनाथ में पिछले दस सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को कंपनी दस जुलाई से निकलवाने की धमकी दे रही थी और अब पांच कर्मचारियों को पहली दिसंबर से काम पर आने से मना कर दिया है। सात कर्मचारियों की पदोन्नति कर दी है। हालांकि इससे पहले भी कंपनी तीन कर्मचारियों को निकाल चुकी है तथा कंपनी द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन सुमित कांट वर्कर्स यूनियन द्वारा 16 नवंबर को कंपनी और आईपीएच विभाग को हड़ताल का नोटिस देने के बावजूद कंपनी और आईपीएच विभाग द्वारा कर्मचारियों को कोई जवाब नहीं मिला है,  जबकि अभी तक विभाग द्वारा कंपनी को बार-बार बुलाने पर भी कंपनी के उच्च अधिकारी नहीं आ रहे हैं। श्रम कानूनों का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा है और न ही कंपनी विभाग में अपना पंजीकरण करवा रही है। इस ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन कुल्लू मांग करती है कि यदि कंपनी आईपीएच विभाग और श्रम विभाग के कानूनों का पालन नहीं करती है, तो इस कंपनी का ठेका रद्द किया जाएगा अन्यथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन कंपनी को ठेके पर मिले हुए दो प्लांट को दो दिसंबर को बंद कर देगी, तब भी कंपनी नहीं मानती है तो यूनियन जिला कुल्लू की सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों को बंद कर आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग व कंपनी की होगी। बैठक के दौरान सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्ज यूनियन प्रदेशाध्यक्ष  विजय कपूर, जिला प्रधान चुन्नी लाल शर्मा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्करज महासचिव घनश्याम शर्मा, भूतनाथ प्लांट कमेटी प्रधान सुकेंद्र सिंह, लंकाबेकर प्लांट कमेटी प्रधान कालिदास व जिला कुल्लू के सभी प्लांटों के  कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App