सुबाथू छावनी अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे बंद

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

हैल्थ फोलियों कंपनी के एक्स-रे टेक्नीशियन का इस्तीफा

सुबाथू – सुबाथू छावनी अस्पताल में चल रही हाईटेक लैब के हैल्थ फोलियों कंपनी के एक्स-रे टेक्नीशियन ने बुधवार को अपना कार्य छोड़कर चला गया है। एक्स-रे टेक्नीशियन के जाने के बाद सुबाथूवासियों सहित आसपास की दर्जनों पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को जोर का झटका लगा है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन पहले एक्स-रे टेक्नीशियन घर के कार्य से छुट्टी पर था, जिसके बाद अब उसके काम छोड़ने की बात सामने आई है। उसके काम छोड़ने के बाद अब सुबाथू छावनी की हाईटेक लैब में कई दिनों से डिजिटल एक्स-रे पूरी तरह से बंद हो गया है। डिजिटल एक्स-रे बंद होने के बाद एक बार फिर से सुबाथू सहित आसपास के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह हो गया है की सर्दी के मौसम में लोगों को एक्स-रे करवाने के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर जिला सोलन व अन्य जगह का रुख करना पड़ रहा है। गौर रहे की वर्ष 2018 मई माह में खुली इस लैब से लोगों को कुछ खास सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है, जिस समय इस लैब का उद्घाटन हुआ था तब हेल्पफोलियों कंपनी के चेयरमैन वरुण हांडा ने कहा था की जल्द इस लैब में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा था की डायलिसिस जैसी सुविधा की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस लैब में डायलिसिस सुविधा भी लोगों के लिए शुरू की जाएगी। लेकिन पूरे डेढ़ वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक यह दोनों सुविधा लैब में लोगों को नहीं मिली पाई। बता दें की पिछले दिनों पहले यह लैब बिना इकरारनामा के ही धड़ल्ले से चल रही थी। लैब में टेस्टों के रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई थी। ग्रामीणों से टेस्टों के मनमाने दाम वसूले जा रहे थे। यही नहीं पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में भी सदस्यों के बीच इस लैब पर खूब चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की लैब में टेस्टों की रेट लिस्ट होना अति आवश्यक है, जिसके बाद लैब में कुछ ही टेस्टों की रेट लिस्ट भी चस्पा की गई। कुल मिलाकर परिषद की यह हाईटेक लैब लोगों को बेहतर सुविधा नहीं दे पाई है। लोगों का कहना है की हाईटेक लैब में अच्छी सुविधा न मिलने से छावनी अस्पताल पर भी इसका असर पड़ रहा है। लैब में बेहतर सुविधा न मिलने के कारण छावनी अस्पताल की ओपीडी भी दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। लोगों ने छावनी परिषद के सीईओ देवांशु चौधरी से आग्रह किया है की जल्द से जल्द लैब में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति उन्हें उचित कदम उठाना चाहिए। इस बारे में छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया की इस विषय पर लैब के चेयरमैन वरुण हांडा से उनकी बात हुई है। उन्होंने बताया की एक्स-रे टेक्नीशियन कार्य छोड़कर चला गया है। उन्होंने उपाध्यक्ष को आश्वासन दिया है की जल्द ही लैब में नया एक्स-रे टेक्नीशियन रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App