सोना 315 रुपये टूटा, चाँदी 950 रुपये लुढ़की

By: Dec 5th, 2019 3:51 pm

 ऊँचे भाव पर ग्राहकी कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 315 रुपये टूटकर 39,480 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी भी 950 रुपये की गिरावट में 45,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। स्थानीय बाजार में बुधवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये थे। इससे आज इनकी माँग कमजोर रही। विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट ने भी स्थानीय बाजार में सोने पर दबाव बनाया।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 0.80 डॉलर की गिरावट में 1,474.45 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.20 डॉलर फिसलकर 1,480 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के संबंध में प्रस्तावित समझौते को लेकर विरोधाभासी संकेत मिल रहे हैं। इस कारण निवेशक असमंजस की स्थिति में हैं।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर गत दिवस के 16.83 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App