स्टार मेसी का एक और धमाका, हैट्रिक लगाकर ला लिगा का रिकॉर्ड तोड़ा

By: Dec 8th, 2019 1:28 pm

लियोनल मेसी ने ला लिगा में 35वीं हैट्रिक के साथ नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे बार्सिलोना की टीम रियल मालोर्का को 5-2 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई. इसके साथ ही मेसी ने हैट्रिक के मामले में अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (34) का रिकॉर्ड तोड़ा. मेसी के तीन गोल के अलावा एंटोनी ग्रिजमैन और लुईस सुआरेज ने भी बार्सिलोना की ओर से एक-एक गोल किया. मौजूदा सत्र में मेसी अब सर्वाधिक 12 गोल दागे चुके हैं. मालोर्का की ओर से दोनों गोल एंटे बुडमिर ने किए. इस जीत से बार्सिलोना की टीम 15 मैचों में 34 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. रियल मैड्रिड के भी 15 मैचों में इतने ही अंक हैं, लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है. मेसी ने आखिरी मिनटों में गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. मेसी इस सीजन में स्पेनिश लीग में अब तक 12 गोल कर चुके हैं. लीग में मेसी ने 35वीं बार हैट्रिक लगाई है. वहीं, इस सीजन में लीग में उनकी यह चौथी हैट्रिक है. अपने क्लब और देश के लिए फुटबॉल के मैदान पर अपने फन का शानदार मुजाहिरा पेश करने वाले अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने हाल ही में रिकॉर्ड छठी बार प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर अवॉर्ड पर कब्जा कर लिया था. अब मेसी के नाम फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक बार यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार (Ballon d’Or) हो गया है. उन्होंने पांचवां बैलोन डी’ओर पुरस्कार चार साल पहले जीता था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App