स्वाइन फ्लू पर स्टडी करेगा हिमाचल

By: Dec 25th, 2019 12:30 am

आईजीएमसी के साथ मिलकर निरीक्षण करेगा स्वास्थ्य विभाग

शिमला  – प्रदेश में स्वाइन फ्लू पर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग स्टडी करेगा। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग आईजीएमसी के साथ मिलकर स्वाइन फ्लू पर एक निरीक्षण करने जा रहा है। हालांकि इस वर्ष मामले काफी कम आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में फ्लू का स्टेटस कैसा है, इस पर एक स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फिलहाल प्रदेश में पिछले वर्ष कहर ढहा चुके स्वाइन फ्लू की जांच पर स्वास्थ्य विभगा के साथ आईजीएमसी अब और भी सतर्क हो गया है, जिसमें सभी जिलों के अस्पतालों में फ्लू के संदिग्ध मामलों पर निरीक्षण किया जाने वाला है। स्वास्थ्य विभाग निरीक्षण के तहत यह देखेगा कि राज्य में आखिर जिस जगह से स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं? वहीं यदि आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू प्रभावित की मौत हुई है, तो उसका मुख्य कारण अकसर क्या देखा जा रहा है? जिससे समय पर इस रोग का निपटारा कैसे किया जा सकता है? विशेषज्ञ यह बात साफ कहते हैं कि चार वर्ष बाद स्वाइन फ्लू अपना सर्किल दोहराता है। इस पर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एक मास्टर प्लान भी तैयार कर रहा है। आईजीएमसी की लैब में स्वाइन फ्लू टेस्ट व्यवस्था को भी हाईटेक  भी किया जा रहा है। इसमें समय पर केंद्र से स्वाइन फ्लू जांच के लिए किट का भी प्रबंध कि या जाएगा। प्रदेश में अभी फ्लू की स्थिति देखें, तो इस वर्ष अभी इक्का-दुक्का मामले ही फ्लू के आ रहे हैं।

पिछले साल निगले थे 44

पिछले वर्ष प्रदेश में फ्लू ने खूब तबाही मचाई थी, जिसमें 44 लोगों की मौत फ्लू से हुई थी। वहीं फ्लू से प्रभावितों का आंकड़ा एक हजार तक पहुंच गया था। हालांकि प्रदेश में स्वाइन फ्लू कंट्रोल को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन प्रदेश में फ्लू दोबारा से कहर न बरपाए, इसे लेकर प्रदेश में स्वाइन फ्लू पर स्वास्थ्य विभाग बारीकी से निरीक्षण करने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App