हटवाड़ में आईआरडीपी चयन में गड़गड़

By: Dec 22nd, 2019 12:20 am

पंचायत के लोगों ने एसडीएम से निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार

घुमारवीं – घुमारवीं विकास खंड की ग्राम पंचायत हटवाड़ के करीब दो दर्जन ग्रामीण एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा से मिले तथा उन्होंने हटवाड़ पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उन्होंने आईआरडीपी चयन में जमकर धांधली की है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए। ग्रामीण रीता देवी, विमला देवी, निर्मला देवी, किरण देवी, सुनीता कुमारी, आशा कुमारी, कांता देवी, ज्ञानी देवी, शीतला कुमारी, सुभाष कुमार, विद्यासागर, सोमनाथ, सुरेश कुमार, देशराज व बलवीर सिंह सहित करीब दो दर्जन लोगों ने एसडीएम के पक्ष निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान हटवाड़ व सचिव द्वारा आईआरडीपी चयन में पारदर्शिता नहीं बरती गई तथा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए आईआरडीपी में उनका चयन किया गया, जबकि इसके बारे में लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया है।  जिन परिवारों का चयन आईआरडीपी में हुआ हैं, उसमें कोई धांधली नहीं बरती गई है तथा पूर्ण पारदर्शिता के चलते इन परिवारों का चयन हुआ है  प्रोमिला देवी प्रधान, हटवाड़ पंचायत

सब्जी की दुकान से देशी शराब बरामद

जुखाला। बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ  छेड़ी गई मुहिम के तहत बरमाणा पुलिस एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गसौड़ में एक सब्जी की दुकान से देशी शराब की आठ बोतलें बरामद की हैं।  थाना बरमाणा ने आरोपी के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App