हमीरपुर को फिर ठग गया सीएम का दौरा

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

हमीरपुर – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर के एकदिवसीय प्रवास के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला की जनता को ठग कर चले गए। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी कर बताएं कि दो साल में उन्होंने हमीरपुर को नया क्या दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान केवल उन्हीं योजनाओं के उद्घाटन करके चले गए जो कांग्रेस के समय शुरू हुईं थी। यही नहीं उन्होंने कहा कि उन लंबलू में सब तहसील का दर्जा, पानी की स्कीम और जो विद्युत बोर्ड के 33केवी के शिलान्यास किए गए उनकी आधारशिला तत्कालीन कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी रखी थी। उन्होंने कहा कि सात सितंबर 2017 को जिन योजनाओं के शिलान्यास हुए थे, जयराम फिर से उनके शिलान्यास कर चले गए। उन्होंने कहा कि दो साल पहले जिस हमीरपुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया था उसकी तो आज तक एक भी ईंट नहीं लग पाई। पूर्व विधायक ने कहा कि हमीरपुर में नए बस अड्डे और मेडिकल कालेज को लेकर तो किसी ने कोई बात नहीं की। कुलदीप पठानिया ने दावा किया जयराम सरकार हमीरपुर के साथ भेदभाव कर रही है। इस बात को कांग्रेसी ही नहीं अब तो भाजपा के लोग भी मान रहे हैं।

दौरा फ्लॉप, कांग्रेस के काम का उद्घाटन कर चले गए मुख्यमंत्री

हमीरपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के हमीरपुर दौरे को फ्लॉप करार दिया है। हमीरपुर में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस नेता ने कहा कि लंबलू में उपतहसील का दर्जा कांग्रेस सरकार ने दिया था लेकिन चुनावों के चलते इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। इसमें भाजपा सरकार का कोई योगदान नहीं है। दूसरी ओर जो उद्घाटन किए गए वो भी कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किए गए थे। हमीरपुर शहर की ज्वलंत समस्याओं,बस स्टैंड के निर्माण आदि महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री मौन रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App