हिमाचली युवाओं के लिए शुरू होंगे सर्टिफिकेट कोर्स

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय और कृषि कौशल विकास निगम में एमओयू

पालमपुर-प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय और कृषि कौशल विकास निगम ने कुछ चिन्हित उद्यमों पर कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने विश्वविद्यालय के संविधिक अधिकारियों और कृषि कौशल विकास निगम के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। कुलपति ने कहा कि मशरूम, पौध-नर्सरी, पोल्ट्री तथा खाद्य प्रस्संकरण इत्यादि कुछ चिन्हित कृषि उद्यमों पर किसानों को कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों की कृषि व संबद्ध उद्यमों से संबंधित प्रवीणता को संबर्द्धित किया जा सके। कुलपति ने कहा कि हिमाचली युवाओं के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही कृषि विश्वविद्यालय और कृषि कौशल विकास निगम कृषि आधारित उद्यमों पर कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रसार शिक्षा निदेशक डा. यशपाल ठाकुर, डीन डा. मनदीप शर्मा, कृषि कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा उद्योग समन्वयक राजन कौल व वैज्ञानिक बैठक में उपस्थित थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App