हिमालयन सेवियर्स संस्था को सम्मान

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अध्यक्ष हरीश कुमार को किया सम्मानित

कांगड़ा – रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने के संकल्प सार्थक करने वाली  संस्था  हिमालयन सेवियर्स  को  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया है । यह सम्मान  रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए हिमालयन सेवियर्स के अध्यक्ष हरीश कुमार को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा शिमला में  प्रदान किया गया। हरीश कुमार ने कहा है कि यह सम्मान सभी टीम के सदस्यों के लिए समर्पित है। उनका कहना है कि संस्था टीम के सहयोग से ही आज संस्था इन उपलब्धियों को हासिल कर रही है। ब्लड डोनर हरीश कुमार एक रक्त सेवा मुहिम से जुड़े हैं, जिसमें उन्होंने पिछले चार सालों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों तथा गांव में जगह-जगह रक्तदान करने वाली संस्थाओं को तैयार करके रक्त की कमी को पूरा करवाया है । इनके इन कार्य से प्रभावित होकर शिमला में आयोजित एक कार्यक्त्रम में हिमाचल के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय  द्वारा सम्मानित किया गया है तथा इनके कार्यों की सराहना की गई । कांगड़ा  से ताल्लुक रखने वाले हरीश कुमार ने बताया कि उनका मकसद रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। परिणाम स्वरूप हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों के लिए भी रक्त की कमी को पूरा किया जा रहा है ताकि रक्त की वजह से किसी की जान न जाए । उन्होंने रक्तदान महादान के साथ-साथ 2017 में अपने नेत्रदान करने का भी फैसला लिया था। इनकी इस मुहिम में अब तक कैंप तथा रोजाना रक्त की आवश्यकता के द्वारा  लगभग दस हजार यूनिट से भी ज्यादा रक्त मुहैया करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App