हेटमेयर-होप ने बिगाड़ा खेल, टीम इंडिया को मिली 8 विकेट से हार

By: Dec 15th, 2019 9:53 pm
  • चेन्नई में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया
  • वेस्टइंडीज तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे

विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर और शाई होप के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से शिकस्त दे दी. वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा वनडे मैच बुधवार 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. शिमरोन हेटमेयर ने 106 गेंदों में 139 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. हेटमेयर ने अपने शतक से भारत के लिए जीत के दरवाजे बंद कर दिए. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 288 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. हेटमेयर ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 5 शतक लगाने के मामले में शाई होप का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हेटमेयर ने 38 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया. होप ने 46 पारी में पांच शतक लगाए थे. उनके अलावा गॉर्डन ग्रीनिज ने 52 पारियों में पांच शतक बनाए थे. सुनील अम्बरीस को दीपक चहर ने एलबीडब्ल्यू किया. सुनील अम्बरीस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शिमरोन हेटमेयर 139 रन बनाकर आउट हुए. शमी की गेंद पर अय्यर ने उनका कैच लिया. शिमरोन हेटमेयर ने 106 गेंद की पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. हेटमेयर ने होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी की.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App