हैदराबाद प्रकरण… इनसाफ को सड़कों पर बंगाणा

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

बंगाणा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बंगाणा द्वारा हैदराबाद में महिला डाक्टर की नृशंस हत्या पर रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बंगाणा इकाई अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि भारत में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है व बेटियों को देवी की तरह पूजा जाता है, लेकिन ऐसे दुष्कर्मों से नहीं लगता कि बेटियों को देवी का दर्जा मिला है, क्योंकि भारत अब वो देश बन चुका है, जहां हर दिन 50 से ज्यादा छेड़खानी तथा बलात्कार के केस दर्ज होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को भी महिला सशक्तिकरण के लिए कठोर कानून बनाने चाहिए। बलात्कारियों को बीच चौराहे में फांसी देनी चाहिए। इस रैली में इकाई बंगाणा के इकाई अध्यक्ष अक्षय शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवानी राणा, इकाई सचिव अभी खरयाल, साक्षी, नेहा, नितिन, शिवानी, अतुल, सुनील कुमार, लक्ष्य, भानु, गौरव, अखिल, नीतीश, अभिषेक, दीपक, प्रियंका, सहित 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App