होशियारपुर में जल्द खुलेंगे ब्यूटी पार्लर-सिलाई सेंटर

By: Dec 29th, 2019 12:02 am

होशियारपुर – पंजाब सरकार गांवों में हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और उनकी प्राथमिकता के आधार पर इस पर काम किया जा रहा है। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने गांव आदमवाल में आयोजित समारोह के दौरान कहे। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए 54 लाख के प्रोजैक्टों को मंजूरी प्रदान की। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास  हरबीर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही होशियारपुर के सभी गांवों में लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर व सिलाई सैंटर खोले जाएंगे ताकि यहां से कोर्स कर वे आत्म निर्भर होकर आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि गांव आदमवाल की जरूरतों को देखते हुए यहां लाखों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 25 लाख रुपए की लागत से कम्यूनिटी सैंटर, 8 लाख रुपए गांव के पार्क के लिए, 8 लाख रुपए गांव की गलियों व नालियों के निर्माण के लिए, 5 लाख रुपए सरकारी स्कूल के लिए, 4 लाख श्मशानघाट के लिए व गांव में 25 शौचालयों के निर्माण के लिए, 15 हजार रुपए प्रति शौचालय की मंजूरी प्रदान की गई है। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के गांवों की जरूरत को देखते हुए पहले ही विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पानी के टैंकर मुहैया करवाए जा चुके हैं ताकि लोगों को अपने सुख-दुख में किए जाने वाले कार्यक्त्रमों में पानी संबंधी कोई समस्या न आए। इस अवसर पर देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच रमा देवी, सतवीर सत्ती, विक्रमजीत साधु, नत्था सिंह, सुरिंदर कौर, सुनील कुमार, राज कुमार, अनिल कुमार, एडवोकेट विक्रमजीत, बूटी राम, कुलदीप अरोड़ा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App