1.60 लाख एंठने के बाद की थी 5 लाख की डिमांड

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

सोलन – ब्लैकमेलिंग कर पैसे एंठने वाले दोनो शातिरों को परवाणू पुलिस ने गुरुवार को कसौली कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने इस मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि इसमें कई अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं। बता दें कि बीते बुधवार को परवाणू पुलिस ने टीटीआर के पास दो ऐसे शातिरों को धर-दबोचा जो धर्मपुर निवासी एक व्यक्ति से ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए ऐंठ चुके थे। बड़ी बात यह कि पुलिस ने इन्हें एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। पुलिस में दर्ज एफआईआर के तहत धर्मपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति की किसी महिला के साथ बातचीत हो गई। वह उससे मिलने के लिए उसके घर गया। जब वह दोनों घर के कमरे में बैठे थे तो ठीक उसी समय दो व्यक्ति और एक महिला कमरे में आकर  व्यक्ति की अश्लील फोटो लेते है। बाद में इनमें से एक इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल न करने की एवज में पीडि़त से पैसों की मांग करता है। इस दौरान लोकलाज के डर से पीडि़त ने शातिरों को 1.60 लाख रुपए दे दिए। लेकिन इन्होंने फिर धमकियां देना शुरू कर दिया और पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगे। धमकियों से तंग आकर पीडि़त ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू की और योजनाबद्ध तरीके से एक जाल बिछाया तथा शातिरों को एक लाख रुपए देने की पेशकश की। इसी के झांसे में आकर शातिर परवाणू के समीप टीटीआर पहुंचे। जैसे ही इन्होंने पीडि़त से एक लाख रुपए लिए पुलिस ने इस धर दबोचा। मामले की पुष्टि एसडीपीओ परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों को गुरुवार को कसौली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App