1296 पात्र परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

 चंबा में विधायक पवन नैयर ने सौंपी सौगात, 25 पंचायतों के लोगों को मिला लाभ

चंबा-सदर विधायक पवन नैयर ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह परिसर में आयोजित सादे समारोह के दौरान 1296 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस क्नेक्शन की सौगात बांटी। समारोह के दौरान कुल 25 पंचायतों के लोगों को महिला गृहिणी सुविधा योजना से लाभान्वित किया गया। सदर विधायक प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में बिना भेदभाव के एक समान विकास सुनिश्चित किया है। यही कारण है कि अब हिमाचल प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की इबारत लिखने की जो कवायद शुरू की थी वह धरातल पर भी दिख रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए द्गतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 70 वर्ष आयु से अधिक आयु वाले सभी लोगों को समाजिक सुरक्षा पेंशन देने का फैसला लिया और वर्तमान सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग डेढ़ लाख लोगों को पेंशन दी जा रही है। राज्य सरकार गरीब तथा निर्धन लोगों के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए कारगर कदम उठा रही है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, पार्षद सीमा कश्यप और जिला खाद्य नियंत्रक अरविंद शर्मा सहित गैस एजेंसियों के प्रभारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App