165 को वजीफा, 459 को रजत पदक

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

हिमोत्कर्ष छात्रवृति परीक्षा का परिणाम घोषित, 14300 ने दिया था एग्जाम

ऊना – हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा 2019-20 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रकल्प के प्रभारी कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि 24 नवंबर, 2019 को प्रदेश के पांच जिलों में संपन्न हुई परीक्षा में 14300 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रदेश भर से आठवीं, नौवीं व दसवीं से 165 छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता आधार पर छात्रवृत्ति तथा 459 को रजत पदक के लिए चयनित किया गया है। आठवीं कक्षा में 68 को नकद छात्रवृत्ति व 125 को रजत पदक, नौवीं में 47 को नकद छात्रवृत्ति व 145 को रजत पदक तथा दसवीं कक्षा में 50 को नकद छात्रवृत्तियां व 189 को रजत पदक दिए जाएंगे। आठवीं कक्षा में किड्स कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी डलहौजी (चंबा) के अभिनव ने प्रथम, कॉमेंट मैनसा सीसे स्कूल देहरा कांगड़ा नूरपुर की खुशी, वमापा भजोंड पांबटा साहिब सिरमौर की मोनिका चौहान, तनवी ठाकुर व वमापा तलमेहड़ा ऊना की दीप्ति शर्मा ने द्वितीय स्थान, परमार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनेहड़ा की इशिता परमार व गीताजंलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा (हमीरपुर) के सक्षम चड्डा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। नौवीं कक्षा में रेनवो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां (कांगड़ा) के तनिश ने प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला फरोटका डल्हौजी चंबा की निवेदिता ठाकुर ने द्वितीय तथा रेनवो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां के शिवांश व एमसीएम डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वाघनी नूरपुर कांगड़ा की जैसमीन संधु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दसवीं कक्षा में लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटलाकलां ऊना की अवंतिका सैणी ने प्रथम, रेनवो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां जाहन्वी धर ने दूसरा तथा सानिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि हिमोत्कर्ष परिषद मेधावी छात्रवृत्ति प्रकल्प पर हर साल 10 लाख रुपए से अधिक राशि व्यय करती है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के छात्रवृत्ति व रजत पदक विजेता विद्यार्थियों को यह पुरस्कार 12 जनवरी को परिषद के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जाएंगे, जबकि अन्य जिलों के विद्यार्थियों को उनके संबंधित जिलों के वार्षिक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App