20 साल बाद धीणवां में दूर होगी पानी की किल्लत

By: Dec 23rd, 2019 12:19 am

महकमा 15 दिन में तैयार करेगा ओवरहैड टैंक, बोरवेल से उठाया जाएगा पानी, लोगों ने जताया विधायक राजेंद्र गर्ग का आभार

घुमारवीं-पंचायत कपाहड़ा के गांव धीणवां की हरिजन बस्ती के लोगों को वर्षों से चल रही पानी की समस्या शीघ्र दूर होगी। गांव के एक छोर पर ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि ओवरहैड टैंक का कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जबकि पेयजल पाइपें डालने के लिए टेंडर भी कर दिए हैं। ओवरहैड टैंक में बोरवैल से पानी उठाया जाएगा। पूर्व उपप्रधान दलवीर सिंह, गरीब दास, अजय कुमार, सुनील कुमार, जगरनाथ, जगतपाल, सोनू कुमार, श्रीराम, राकेश कुमार, कमला देवी, रंजू देवी, कांता देवी, सुलोचना देवी, गुद्रन देवी, प्रेमी देवी, पूजा देवी, किरण देवी, कमलेश कुमारी, कृष्ण देवी, जोगिंदरी देवी, आशा देवी व जमना देवी सहित अन्यों ने बताया कि धीणवां गांव के लोग बीते 20 वर्षों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे थे। इस गांव में लगभग 200 के करीब लोग रहते हैं। गांव के बाशिंदों के लिए चेली भंडारण टैंक से पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाई जाती थी, लेकिन यह गांव पंचायत कपाहड़ा व पंचायत छत की सीमा पर होने के कारण  इन परिवारों तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती थी। उन्होंने पानी की किल्लत की समस्या को स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग के समक्ष रखा। लोगों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए विधायक ने आईपीएच के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। आईपीएच ने पेयजल समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा बोरवेल स्थापित करने की योजना तैयार की, साथ ही गांव के एक छोर पर ओवरहेड टैंक बनाने का प्लान भी बनाया। इस टैंक का निर्माण लगभग अढ़ाई लाख रुपए खर्चा होना था। लोगों की मांग पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र योजना को अमलीजामा पहुंचाने के निर्देश दिए, जिसके बाद अब यह योजना बनकर लगभग तैयार है, जिससे लोगों की समस्या का समाधान होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App