2019 में दुनियाभर में 49 पत्रकारों की हुई हत्या

By: Dec 18th, 2019 12:02 am

ज्यादातर मर्डर संघर्ष वाले देशों यमन, सीरिया, अफगानिस्तान में

पेरिस – इस साल दुनियाभर में 49 पत्रकारों की हत्याएं हुईं। रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर्स ने मंगलवार को कहा कि पिछले 16 सालों में पत्रकारों की हत्या का यह आंकड़ा सबसे कम है। इस पेरिस बेस्ड संगठन ने साथ में आगाह भी किया कि ‘पत्रकारिता सबसे खतरनाक पेशा’ बना हुआ है। इस साल जो पत्रकार मारे गए उनमें से ज्यादातर की यमन, सीरिया और अफगानिस्तान में संघर्षों को कवर करने के दौरान हत्याएं हुईं। रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर ने बताया कि पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से हर साल दुनियाभर में औसतन 80 पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं। संस्था ने साथ में यह भी कहा कि शांत माने जाने वाले देशों में भी पत्रकारों की काफी हत्याएं हुई हैं। इस साल 10 पत्रकार अकेले मैक्सिको में मारे गए। लैटिन अमरीका में इस साल सबसे ज्यादा 14 पत्रकारों की हत्याएं हुईं और यह पत्रकारों के लिए मिडल ईस्ट जितना ही खतरनाक साबित हुआ है। इस साल देशभर में करीब 389 पत्रकारों को जेल में डाला जो पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें से करीब आधे तो सिर्फ तीन देशों- चीन, मिस्र और सऊदी अरब के हैं। खबर के अनुसार विश्वभर में 57 पत्रकारों को बंदी भी बना कर रखा हुआ है। इनमें से अधिकतर सीरिया, यमन, इराक और यूक्रेन में बंदी बनाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App