32 लाख से बदलेगी हमीरपुर अस्पताल की सूरत

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

हास्पिटल प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी को सौंपा जिम्मा, रंग-रोगन और मरम्मत का होगा काम

हमीरपुर – लंबे अरसे से मरम्मत के लिए तरस रहे डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं क्षेत्रीय अस्पताल भवन हमीरपुर के दिन अब बदल जाएंगे। जल्द अस्पताल भवन की मरम्मत व रंग-रोगन होगा।  मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भवन के कायाकल्प का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए ठेकेदार भी अप्वाइंट कर लिया है। बहुत जल्द अब अस्पताल के भवन की मरम्मत शुरू हो जाएगी। अस्पताल भवन की मरम्मत पर 32 लाख रुपए खर्च होंगे। पैसा अस्पताल प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो इंडोर से लेकर ओपीडी तक रं- रोगन व आवश्यक मरम्मत की जाएगी। बिजली की वायरिंग को भी चेंज करवाया गया है।  वर्तमान हालातों की बात करें तो मेडिकल कालेज एवं क्षेत्रीय अस्पताल के वार्डों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। दीवारों सहित छत्तों में सीलन आ चुकी है, जिस कारण दीवारें व छत काली पड़ चुकी है। वहीं, कई जगहों पर सीमेंट उखड़ चुका है तथा ईंटें साफ दिख रही हैं। काफी लंबे समय से हालात ऐसे ही बने हुए हैं। बरसात के मौसम में तो दीवारों व छत्तों की सीलन बढ़ जाती है।  यहां उपचार के लिए एडमिट किए जाने वाले मरीज व उनके तीमारदार भी खासे परेशान होते हैं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने इंडोर का कायाकल्प करने का फैसला लिया है। इसके लिए 32 लाख रुपए लोक निर्माण विभाग के खाते में जमा करवाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने अस्पताल के कायाकल्प के लिए ठेकेदार को काम सौंपा है। सभी वार्डों सहित ओपीडी में रंग रोगन किया जाएगा। ओपीडी सहित वार्डों में रंग-रोगन होने के उपरांत मरीजों व ओपीडी में बैठने वाले डाक्टरों को भी  राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App