अंबुजा सीमेंट प्लांट भेजी 15 सौ क्विंटल प्लास्टिक

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

सोलन – शहर को पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत नगर परिषद सोलन बेहतरीन कार्य कर रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक को खरीदने के लिए नप कार्यालय के समीप स्थापित कलेक्शन सेंटर में एकत्रित 15 सौ क्विंटल प्लास्टिक की दूसरी खेप को गुरुवार को अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट भेजा गया। इससे पूर्व गत माह पहली खेप के रूप में करीब एक हजार क्विंटल प्लास्टिक को भेजा गया था। गौरतलब है कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है। इसके लिए सभी नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्लास्टिक को इकट्ठा कर उसके निष्पादन पर कार्य करें। इसको देखते हुए करीब तीन माह पूर्व नगर परिषद सोलन द्वारा कार्यालय में प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में शहरवासियों द्वारा प्लास्टिक जमा करवाया जा रहा है और उन्हें नप द्वारा 75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे भी दिए जा रहे हैं। इकट्ठे प्लास्टिक को ठिकाने लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अंबुजा प्रबंधन से एमओयू किया गया है। इसके तहत गुरुवार को करीब 1500 क्विंटल प्लास्टिक से भरे ट्रक को दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट के लिए भेजा गया। इससे पहले गत माह भी 1038 क्विंटल प्लास्टिक की पहली खेप को सीमेंट प्लांट के लिए रवाना किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App