अंब में बिना परमिट दौड़ रहीं टैक्सियां

By: Jan 18th, 2020 12:22 am

अंब –अंब मुख्यालय में आधी से ज्यादा टैक्सियां बिना परमिट चल रही हैं। इस समय क्षेत्र में टैक्सियों की संख्या 40 है, लेकिन टैक्सी परमिट पर आधा दर्जन गाडि़यां ही चल रही हैं। और तो और सभी गाडि़यां बस स्टैंड पर खड़ी रहने से बस चालकों को मजबूरन सड़क पर सवारियां उतारनी व चढ़ानी पड़ती है। जिसके चलते यातायात बाधित रहता है। स्थानीय निवासी राजेश शर्मा, अनिल कुमार, मनोहर लाल, पंकज राज कुमार, ब्रजेश, नरेंद्र शर्मा आदि ने बताया की अंब में ट्रैफिक जाम रहने का सबसे बड़ा कारण सड़क पर बसें खड़ी रहना है। उन्होंने कहा कि अंब में रोजाना अनगिनत वाहन गुजरते हैं। जब बस स्टैंड पर बसे सड़क पर खड़ी होती है, तो वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है। परिणामस्वरूप टैफिक जाम हो जाता है। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि अंब बस अड्डा में एक समय में दस बसें खड़ी रहने का स्थान सुनिश्चित है, लेकिन अड्डे पर कुछ दुकानदारों के अतिक्रमण व बिना परमिट वाली टैक्सियों के खडे़ रहने से बस चालकों को बस अड्डा पर बसें खड़ी करने का स्थान न मिलने के कारण चालक उन्हें सड़क पर खड़ी कर सवारियों को उतारते और चढ़ाते हैं। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ  जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि यदि बसें सड़क पर रुकने के बजाय अड्डा में रुक जाए तो काफी हद तक ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सकती है। उन्होंने हैरानगी जिताते हुए कहा की बस स्टैंड बसों का न होकर निजी टैक्सियों का बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट वाली गाडि़यों का बस स्टैंड पर अतिक्रमण समझ से परे है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या इतनी बिकराल हो गई है कि एसडीएम कार्यालय से लेकर अंब चौक तक व लोगों को काफी समय तक रोड पर खड़ा रहकर परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन द्वारा उक्त समस्या पर कोई ध्यान न देने पर भी नाराजगी जाहिर की है। आरएम ऊना जगननाथ से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके पास यदि कोई शिकायत आती है तो अवश्य कारवाई की जाएगी। बस स्टैंड बसों के लिए है न कि निजी वाहनों के लिए। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर संभव कारवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App