अग्रसेन विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

By: Jan 28th, 2020 12:22 am

बीबीएन –महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस (71वें) व हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस (50वां), मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, प्रोजेक्ट प्रभारी सुरेश गुप्ता व रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थियों द्वारा विधिवत तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रीय गान गाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने गणतंत्र दिवस की महत्त्वता बताते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्वों में गणतंत्र दिवस का स्थान स्वाधीनता दिवस के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण है। आज ही के दिन 1950 में डा. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार हुए भारत के संविधान को कार्य-रूप में लागू किया गया था और राष्ट्र को पूर्ण स्वायत्त गणतंत्र घोषित किया गया था।  उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक समय में राष्ट्रवाद के मूल्यों का ज्ञान हर युवा को होना चाहिए। कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बोलते हुए कहा कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को भारत के 18वें  पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। उन्होंने बताया कि  प्रदेश में महाराजा अग्रेसन विश्वविद्यालय अपने मुख्य उद्देश्यों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के साथ विद्यार्थियों के सम्मुख आधुनिक परिवेश में हिमाचल प्रदेश में एक अतुलनीय विकल्प प्रस्तुत करता है। हमें परिवार के साथ-साथ समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यों का ध्यान रखना चाहिए तभी एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट प्रभारी सुरेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में उन्नत एवं वैभवशाली राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने  विचार व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों में देश के तिरंगे के प्रति उत्साह देखते ही बनता है।  इस अवसर पर स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों में मिठाई वितरित की गई। इस कार्यक्रम में  सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App