अजौली में ‘पिंक प्लाजो’ पर डाली नाटी

By: Jan 21st, 2020 12:16 am

स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने बांधा समां, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने होनहारों को बांटे इनाम

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय अजौली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पांवटा भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्कूल प्रधानाचार्य और स्टॉफ ने स्वागत किया। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और वंदे मातरम की प्रस्तुति दी। उसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की। उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला, जिसमें स्थानीय छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य, भंगड़ा, पहाड़ी नाटी पिंक प्लाजो, हरियाणी मेरी सास के, बूमरो बूमरो शाम रंग, जय हो जय हो, लंदन ठुमकदा, देश मेरे देश मेरे आदि प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस दौरान अपनी-अपनी कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमंे हरलीन कौर, मीनाक्षी, रितिका, कोमल कुमारी, नीलम कुमारी, कोमल, पूनम देवी, मीनाक्षी देवी, कर्ण सिंह, अंजलि देवी, विशाल चौधरी, अंशु धीमान, कुमारी शालू, योगेश, सचिन, मोनिका वर्मा, खुशी, ललिता, हरप्रीत कौर, हिमांशु, मंजू शर्मा आदि शामिल रहे। सभी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इसके अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामाजिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान ममता चौधरी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, महामंत्री हितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, भाजयुमो पांवटा अध्यक्ष पवन चौधरी, सुनील चौधरी, नघेता स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप नेगी, हरदेव सिंह, कैप्टन पीसी भंडारी, बनवारी चौधरी, पूर्व सैनिक अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, ओम प्रकाश, गोविंद सिंह, सोमनाथ, राकेश कुमार सुरेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App