अधूरी पेयजल योजना का उद्घाटन… ग्रामीण भड़के

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब –शिलाई आईपीएच मंडल के अंतर्गत आने वाले कफोटा उपमंडल के करीब 1200 की आबादी वाले माटला धाड़मा गांव के लिए बनाई जा रही आधी अधूरी उठाऊ पेयजल योजना का कथित उद्घाटन करने की भनक लगते ही ग्रामीण आईपीएच उपमंडल के कफोटा कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने आईपीएच के एसडीओ को लिखित में शिकायत पत्र सौंपकर योजना को पूरा करने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने नाराजगी जताकर चेतावनी दी कि यदि आधी अधूरी योजना का उदघाटन विभाग ने करवाया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र के कफोटा के नजदीक गांव माटला और धाड़मा गांव को आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सरकार पीने का पानी उपलब्ध नहीं करवा सकी है। इतने सालों से पानी के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों को बड़ी मुश्किल से एक उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि नेताओं के दवाब में आकर विभाग इस आधी अधूरी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करने जा रही थी जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और वह विरोध दर्ज करने विभाग के कार्यालय पहुंच गए। माटला और धाड़मा के ग्रामीण शावगा पंचायत प्रधान चतर सिंह चौहान, रतन सिंह पूर्व प्रधान शावगा, जितेंद्र, रविंद्र, कपिल, राकेश, राजेश कुमार, रामलाल, सुनील कुमार, खेउटा राम, सुरेश, कपिल सहित दो दर्जन लोगों ने पानी की समस्या को लेकर आईपीएच सब-डिवीजन कफोटा पहुंचकर विभाग को लिखित शिकायत दी है। उधर, इस बारे कफोटा आईपीएच उपमंडल के सहायक अभियंता बुद्धि सिंह ने बताया कि उक्त योजना का कार्य अभी प्रगति पर है जो कि अभी पूरा नहीं हुआ है। उक्त योजना का कार्य पूरा होने के बाद ही उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App