अनुज माइक्रोसॉफ्ट में सीनियर रिसर्चर

By: Jan 8th, 2020 12:05 am

सुंदरनगर  – सुंदरनगर निवासी अनुज कालिया कम्प्यूटर जगत की सर्वोच्च कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्च ग्रुप में बतौर सीनियर रिसर्चर नियुक्त हुए हैं। यह पहला मौका है, जब किसी हिमाचली का चयन इतनी बड़ी कंपनी में हुआ है। भारत के लगभग सभी कम्प्यूटर्ज पर चलने वाले विंडोज माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ही बने हैं। इस कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में होती है। अनुज ने जनवरी, 2020 से अमरीका के किंग काउंटी के शहर रेडमंड में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च के मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। यह कार्य उन्होंने इसी कंपनी मोबीलिटी एंड नेटवर्किंग ग्रुप में आरंभ किया है। इससे पूर्व पिछले वर्ष 2019 में ही अनुज ने कम्प्यूटर जगत की विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालय कारनेगी मैलन पिटरबर्ग से पीएचडी की उपाधी ली थी। इस पढ़ाई के लिए उसे विश्वविद्यालय द्वारा वजीफा भी दिया गया था। अमरीका के कई विश्वविद्यालयों से वजीफा मिलने से उन्होंने आगे की पढ़ाई करने को ही चुना। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App