अपने लक्ष्य जल्द पूरा करें अफसर

By: Jan 29th, 2020 12:01 am

शिमला में समीक्षा बैठक के दौरान पंचायती राज मंत्री के निर्देश

शिमला – अधिकारियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में शेष बचे लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ आगामी वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने चाहिएं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाआें की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मनरेगा तथा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्थायी संपत्तियों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा अब तक बन चुकी परिसंपत्तियों को सूचीबद्ध करके संकलित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अन्य विभागों को जोड़ा जाए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री लोक भवन, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मिशन अंत्योदय, रू-अर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, 14वां वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान सहित अन्य योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और नई ग्राम पंचायतों के विभाजन, पुनर्गठन की अद्यतन स्थिति के बारे में समीक्षा की गई। इस बैठक में डा. आरएन बत्ता, सचिव गामीण विकास एवं पंचायती राज, ललित जैन, निदेशक एवं विशेष सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव सूद, संयुक्त सचिव एवं संयुक्त निदेशक सुरेंद्र माल्टू, अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा, उपनिदेशक सतीश शर्मा तथा उपनिदेशक मोहन शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App