अब घर बैठे निकालें जरूरी दस्तावेज

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लेकर आयोजित बैठक में बोले उपायुक्त हरिकेश मीणा, लोगों को मिलेगी सुविधा

हमीरपुर – ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हमीर भवन में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऑनलाइन ई सेवाएं प्रदान करने के लिए ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आरंभ किया गया है। इस पोर्टल पर कार्य करने के लिये सभी अधिकारियों को यूजर आईडी व पासवर्ड  तथा कार्यालयों को हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर प्रदान कर दिये गये हैं। पोर्टल के माध्यम से कुल 23 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें मुख्यतः 14 सेवाएं राजस्व विभाग से तथा अन्य पंचायती राज, ग्रामीण विकास तथा शहरी विकास विभाग से संबंधित हैं। ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से लोग भूमि संबधी दस्तावेज की नकल कापी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। डिजी लाकर द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे परिवार रजिस्टर, दसवीं, बारहवीं कक्षाओं की अंक तालिकाएं, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सुरक्षित रख सकते हैं। यह पोर्टल एक व्यापक और इंटरनेट पोर्टल है, जिसके माध्यम से नागरिक सरकार से नागरिक सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, संयुक्त निदेशक आईटी अनिल सैमवाल, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर अजय दत्याल, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला सूचना अधिकारी विनोद गर्ग तथा  उपमंडलाधिकारी नादौन किरण भढाना, चिरंजी लाल उपमंडलाधिकारी हमीरपुर, सुजानपुर उपमंडलाधिकारी शिल्पी बेक्टा तथा प्रदीप कुमार उपमंडलाधिकारी बड़सर, पीओ डीआरडी्र कमल देव सिंह कंवर, सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी  भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App