अब बर्फ में करतब दिखाएंगे देश भर के विशेष खिलाड़ी।

By: Jan 10th, 2020 1:02 pm

वर्ष 2021 में स्वीडन में होने जा रही वल्र्ड विंटर गेम्स को लेकर स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं। जिसके लिए देश भर के विशेष खिलाडिय़ों को विंटर गेम्स के लिए प्रशिक्षित व चयनित किया जा रहा है। इसके तहत देश भर के करीब 142 खिलाडिय़ों को बिलासपुर में फ्लोरबॉल की बारीकियां सिखाई गई ।और अब इन खिलाडिय़ों को बर्फ से जुड़ी प्रतियोगिताओं के लिए भी ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही नारकंडा में स्नो इवेंट होने जा रहे हैं। इसमें 15 दिनों तक विशेष खिलाडिय़ों को ट्रेंड करने सहित चयनित भी किया जाएगा। यह जानकारी बिलासपुर पहुंची स्पेशल ओलंपिक्स भारत की वायस चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा ने दिव्य हिमाचल टीवी से विशेष बातचीत करते हुए दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App