अब 12वीं कक्षा तक किताबें मुफ्त

By: Jan 22nd, 2020 12:02 am

हरियाणा में वर्तमान में पहली से आठवीं तक पुस्तकें-स्कूल बैग, स्टेशनरी व वर्दी की दी जा रही सैगात

चंडीगढ़ – हरियाणा के शिक्षा मंत्री  कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब कक्षा नौंवी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क पुस्तकें दी जाएंगी। वर्तमान में पहली से आठवीं कक्षा तक पुस्तकें, स्कूल बैग, स्टेशनरी व वर्दी निःशुल्क दी जा रही हैं। नौवीं से 12वीं कक्षा तक निःशुल्क पुस्तकें देने से राज्य सरकार द्वारा करीब 41.47 करोड़ रुपए का भार वहन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2019 में भी निःशुल्क शिक्षा के दायरे को आठवीं कक्षा से बढ़ाकर 12वीं कक्षा तक किए जाने की सिफारिश की गई है। हालांकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2019 देश में अभी तक लागू नहीं की गई है, परंतु हरियाणा सरकार ने इस सिफारिश को पहले ही मानने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौंवी कक्षा से 12वीं तक एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाती हैं जिनकी लगभग 650 रुपए से लेकर 700 रुपए तक प्रति कक्षा प्रति विद्यार्थी कीमत होती है। उन्होंने बताया कि नौंवी कक्षा से 12वीं तक विद्यार्थियों की संख्या 619256 है जिनकी पुस्तकों का कुल खर्च 41 करोड़ 47 लाख 57 हजार 450 रूपए है।  कंवर पाल ने बताया कि उक्त चारों कक्षाओं की पुस्तकों को पुस्तकालयों अथवा बुक-बैंक के माध्यम से विद्यार्थियों को दिया जाएगा, जो विद्यार्थी पास आऊट करके अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएगा तो वह पिछली कक्षा की पुस्तकों को पुस्तकालय में जमा करवा देगा और अगली कक्षा की पुस्तकों को पुस्तकालय से इशू करवा लेगा। इस प्रकार हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग को इस व्यवस्था पर एक बार ही ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बाद में प्रतिवर्ष मात्र 10 से 20 प्रतिशत ही खर्च होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के इस निर्णय से जहां विद्यार्थियों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम होगा, वहीं पुस्तकें बार-बार प्रयोग करने से पेड़ों की कटाई कम होगी।

दो करोड़ रुपए की राशि जारी

शिक्षा मंत्री  कंवर पाल ने यह भी बताया कि नूंह जिला को केंद्र सरकार द्वारा पहले ही एसपीरेशनल-डिस्ट्रिक्ट घोषित किया हुआ है, जिसके तहत बच्चों का ड्राप आउट रोकने के लिए निःशुल्क पुस्तकों की व्यवस्था के लिए पहले ही दो करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। छात्राओं को उसके शैक्षणिक संस्थान तक परिवहन सुविधाएं स्कूलों में अलग से शौचालय की व्यवस्था की गई है तथा उनमें नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App