अमरीका में जनगणना में सिखों की पहली बार होगी अलग गिनती

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

वाशिंगटन – अमरीका में पहली बार सिखों की गणना 2020 जनगणना में अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी। यह जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के एक संगठन ने दी और इसे एक मील का पत्थर करार दिया। ‘सिख सोसायटी ऑफ सान डिएगो’ बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय, बल्कि अमरीका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ‘यूनाइटेड सिख्स’ ने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा, जब अल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमरीका में प्रत्येक दस वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी और उसे अंकित किया जाएगा। ‘यूनाइटेड सिख्स’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के समय में ‘यूएस सेंसस’ के साथ कई बैठकें की हैं और आखिरी बैठक सान डिएगो में छह जनवरी को हुई थी। ‘यूएस सेंसस’ के उप निदेशक रोन जार्मिन ने कहा कि ‘यह स्पष्ट है कि अमरीका में सिखों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए एक अलग गणना जरूरी है।’ यूनाइटेड सिख्स के अनुसार अनुमान के अनुसार अमरीका में रहने वाले सिखों की संख्या दस लाख है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App