अर्मी भर्ती में यह कैसी दौड़।

By: Jan 9th, 2020 1:39 pm

ऊना। ऊना के इंदिरा मैदान में आज से शुरू हुई आर्मी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आए बिलासपुर जिला के युवाओं को भर्ती दौड़ से पहले एक और दौड़ लगानी पड़ी। युवाओं को यह दौड़ शपथ पत्र के लिए लगानी पड़ी और युवा कभी इधर-उधर भटकते दिखाई दिए। इस बार भर्ती कार्यालय द्वारा युवाओं को दौड़ से पहले ही शपथ पत्र जमा करवाने के लिए कहा गया, लेकिन भर्ती के लिए पहुंचे बिलासपुर जिला के अधिकतर युवाओं के पास शपथ पत्र नहीं थे। इसके चलते सुबह करीब 4 बजे ही तहसील कार्यालय में युवाओं की भीड़ जुट गई और जैसे तैसे कर कई युवाओं ने शपथ पत्र बनवाकर दौड़ में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर नोटरी तहसील में पहुंचे और युवाओं के शपथ पत्र बनाए गए। कई युवाओं ने बताया कि 50 रुपए बनने वाले एफिडेविट के 250 रुपए तक लिए जा रहे हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App