आईआईएम सिरमौर में फैशन शो से दिखाई भारत की संस्कृति

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित आईआईएम संस्थान सिरमौर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने फैशन शो का आयोजन किया, जिसके माध्यम से भारत की विभिन्न संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशक डा. नीलू रोहमित्रा ने ध्वजारोहण से की। इसके बाद निदेशक द्वारा संकाय सहयोगियों और छात्रों के साथ द्वीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद संस्थान के रंगमंच क्लब रंगमंच द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की एक कड़ी की शुरुआत की। दिन का पहला शो पिछले सात दशकों में देश की प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक माइम एक्ट था। इसके बाद एक फैशन परेड हुई, जहां छात्रों ने अपनी स्थानीय वेशभूषा में भारत की विविध सांस्कृतिक विरासतों को प्रदर्शित किया। कलात्मक युवा दिमाग ने फिर भारत के गौरवशाली अतीत को समर्पित एक कविता पाठ के माध्यम से अपने कई विविध कौशल का प्रदर्शन किया। कुछ छात्रों और निर्देशक द्वारा प्रेरणादायक शब्दों के बाद दर्शकों को आगे आने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच खुला छोड़ दिया गया था। इस कॉल ने निर्देशक के स्वयं के मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। संस्थान की निदेशक ने अपने भाषण में सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक सुखराम चौधरी को संस्थान के लिए निरंतर समर्थन और संस्थान को आगामी स्थायी परिसर स्थापित करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत पहल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि स्थायी परिसर का पहला चरण अगले दो वर्षों के भीतर तैयार हो जाएगा और संस्थान अपने स्थायी परिसर में इस तरह के आयोजनों को भव्य तरीके से मना सकेंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App