आउटसोर्स कर्मियों को साल में 12 अवकाश

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

शिमला – हिमाचल राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एवं प्रबंधन वर्ग का बोर्ड में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्ष 12 अवकाश प्रदान करने के लिए आभार जताया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बोर्ड मे दिन प्रतिदिन कर्मचारियों की घटती संख्या को देखते हुए इसी तरह प्रतिवर्ष समयबद्ध तरीके से भर्ती की जानी चाहिए, ताकि बिजली बोर्ड मे वर्षों से पड़े हजारों विभिन्न श्रेणी के पदों को भरा जा सके। उधर, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुनी चंद ठाकुर व प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विद्युत बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 3024 पदों को स्वीकृति देने के लिए आभार जताया है।  उन्होंने कहा कि इस निर्णय से विशेष रूप से 2000 पद तकनीकी वर्ग के लिए दिए गए हैं, जिसका कर्मचारी तकनीकी कर्मचारी संघ ने स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बोर्ड प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App