आकलैंड में टीम इंडिया का विजयी आगाज़

By: Jan 25th, 2020 12:07 am

अय्यर-राहुल की आतिशी पारी से न्यूजीलैंड को पहले ट्वेंटी-20 में छह विकेट से दी मात, सीरीज में 1-0 से आगे

आकलैंड – मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) और ओपनर लोकेश राहुल (56) के शानदार अर्द्धशतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को आसानी से छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने इस तरह रिकार्ड चौथी बार 200 से ऊपर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड ने ओपनर कॉलिन मुनरो (59), कप्तान केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54) के अर्द्धशतकों से पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन भारत ने 19 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया और छह गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। अय्यर ने 29 गेंदों पर नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और उन्हें प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 45 रन का योगदान दिया। राहुल ने भारत की जीत की आधारशिला रखी और अय्यर ने भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में कुल पांच अर्द्धशतक बने और किसी टी-20 मैच में पांच अर्द्धशतक बनने का यह पहला मौका है। अय्यर ने टिम साउदी पर विजयी छक्का मारकर मैच समाप्त किया। अय्यर ने साउदी के पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका मारकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इस ओवर में कुल 18 रन पड़े और भारत ने आसान जीत हासिल कर ली, जबकि लक्ष्य बड़ा था। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App