आज रात 9:30 बजे संबोधित करेंगे अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, ईरान को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

By: Jan 8th, 2020 8:07 pm

वॉशिंगटन – अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज रात 9:30 बजे संबोधित करने वाले हैं। ईरान के साथ जारी तनाव के बीच ट्रंप के इस भाषण को बेहद अहम माना जा रहा है। ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चल रहे के चलते युद्ध छिड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि डॉनल्ड ट्रंप अपने संबोधन में ईरान के साथ जारी तनाव को लेकर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। ट्रंप के भाषण को लेकर वाइट हाउस ने जानकारी दी है। इससे पहले डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के मिसाइल हमलों के बाद ट्वीट कर कहा था, ‘ऑल इज वेल। इराक में अमेरिका के दो मिलिट्री बेसों पर ईरान ने मिसाइल अटैक किया। हमले में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। हम दुनिया की सबसे ताकतवर और संसाधनों से लैस मिलिट्री हैं। मैं कल सुबह जवाब दूंगा।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App