आठ चालान काट वसूला 40 हजार जुर्माना

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

बड़सर की चार खड्डाें में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिझड़ी –उपमंडल बड़सर के तहत आने बाली खड्डों में अवैध खननकारियों पर पुलिस ने शिकंजा कड़ा कर दिया है।  जानकारी के अनुसार शुक्कर खड्ड से लगते कई गांवों में अवैध खनन का धंधा काफी समय से चला हुआ था। खननकारी दिन-रात अवैध खनन से खूब चांदी कूट रहे थे, जबकि खड्डों का जलस्तर कम होने के साथ ही उपजाऊ भूमि भी खनन की चपेट में आ रही थी। अब पुलिस की कार्रवाई से अवैध खननकारियों में खौफ पैदा हो रहा है। दिन हो या रात पुलिस टीम की लगातार गश्त के कारण खननकारी अवैध धंधे से तौबा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दखयोड़ा, पपलोहल व धंगोटा आदि क्षेत्रों में ट्रैक्टर के माध्यम से खनन सामग्री ढोई जाती है, जिससे कानून के उल्लंघन के साथ ही खड्ड के किनारे बसे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। पुलिस  टीम को देखते ही कई बार चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग जाते हैं। एक बार तो पुलिस को देखकर घबराया ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को चलता छोड़ कर भाग गया। जैसे-तैसे एएसआई पूर्ण भगत ने चलते ट्रैक्टर पर चढ़कर उसे काबू किया। ऐसे मामलों में पिछले केवल 22 दिनों के दौरान ही आठ चालान कर 40000 रुपए जुर्माना पुलिस द्वारा वसूला गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App