आपके बच्चे ने दी है सैनिक स्कूल की परीक्षा और आ रहे हैं ऐसे फोन, तो दे न बैठें दस हजार रुपए।

By: Jan 21st, 2020 4:03 pm

मैं दिल्ली से रवि कुमार बात कर रहा हूं। आप मेरे अकाउंट नंबर में 10 हजार रुपए जमा करवाइए। आपके बच्चे की सिलेक्शन सैनिक स्कूल में हो जाएगी। आजकल कुछ ऐसे ही फोन हिमाचल के उन परिजनों के मोबाइल पर बज रहे हैं, जिनके बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दी है। फोन पर बातचीत करने वाला अपना नाम रवि कुमार बताता है, और दिल्ली का रहने वाला हूं, यह भी बताता है। इसके बाद जब उससे बातचीत की जाती है, तो वह गारंटी के साथ आपके बच्चे को सैनिक स्कूल में सिलेक्ट करने की बात करता है और यह कहता है कि आप इस अकाउंट में 10 हजार डलवा दें आपके बच्चे की एडमिशन सैनिक स्कूल में हो जाएगी। उसके जितने नंबर कम होंगे, इस राशि के भुगतान के बाद उसके नंबर बढ़ा दिए जाएंगे। सैनिक स्कूल सुजानपुर प्राचार्य एवं ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पोल की मानें तो स्कूल मैनेजमेंट ऐसी कोई फोन कॉल नहीं करवा रहा है। जो लोग इस तरह की कॉल कर रहे हैं, पूरी तरह फ्रॉड हैं। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बाकायदा इसके लिए पब्लिक नोटिस जारी करके लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मामले पर सुजानपुर थाना प्रभारी का कार्यभार देख रहे एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि फ्रॉड कॉल से बचें। बिना जान पहचान किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर ना करें। फ्रॉड काल को लेकर अगर शिकायत पहुंचेगी, तो मामले की छानबीन की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App