आयुर्वेद अस्पतालों में खुलेंगे ब्लड बैंक

By: Jan 7th, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश के आयुर्वेद अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने का रास्ता साफ किया जा रहा है। एक ब्लड बैंक चलाने के लिए नियम के तहत एक एलोपैथी डाक्टर का होना जरूरी होता है, लेकिन  यह लाभ आयुर्वेद अस्पताल को नहीं मिल पा रहा था। बताया जा रह है कि इसे लेकर अब विभाग द्वारा प्रदेश सरकार को दोबारा प्रस्ताव सौंपा जाने वाला है। इसमें यह भी लिखा गया है कि आयुर्वेद अस्पतालों में ब्लड बैंक की सुविधा के लिए आगामी कदम यदि उठाया जाता है, तो इससे आयुर्वेद क्षेत्र का एक नया दरवाजा खुल सकता है। इससे बड़ी और हैरानी की बात क्या हो सकती है कि प्राचीन विद्या में शामिल इस अहम विभाग के एक भी अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा ही नहीं है। इस बात को आयुर्वेद विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यदि ब्लड बैंक खुलता है, तो इससे कुछ ऐसे मरीजों को भी लाभ मिलेगा, जिसे कई बार आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों क ो खून चढ़ाने की जरूरत पड़ जाती है। देखा जाए तो आयुर्वेद विभाग को ब्लड बैंक को शुरू करने के लिए एक एमबीबीएस डाक्टर का होना नियम के तहत जरूरी रहता है, लेकिन अभी तक आयुर्वेद विभाग को एक भी एलोपैथी डाक्टर ब्लड बैंक को चलाने के लिए नहीं मिल पाया है। गौर हो कि प्रदेश के एलोपैथी अस्पताल पहले से ही ब्लड की कमी से जूझते रहते हैं। राज्य में करीब 16 ब्लड बैंक हैं, जिसमें खासतौर पर आईजीएमसी में प्रति दिन 150 से ज्यादा ब्लड की खपत रहती है। ब्लड लेने के लिए कई ब्लड डोनर्स को ब्लड बैंक ही बुलाया जाता है। यदि प्रदेश के आयुर्वेद अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा शुरू होती है, तो डोनर्स को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि जब आयुर्वेद अस्पताल में मरीज को यदि खून की आवश्यक्ता होती है, तो उसे एलोपैथी अस्पताल जाना पड़ता है।

यहां तो शुरू हो जाता बैंक

इस प्रस्ताव पर गौर करें, तो इसे लेकर विभाग द्वारा पहले भी प्रयास किए गए हैं कि कम से कम पपरोला मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो जाए, लेकिन अभी कालेज में भी बैंक को चलाने के लिए डाक्टर नहीं मिल पाया था। तीन वर्ष पहले पपरोला मेडिकल कालेज की आरकेएस की बैठक में भी यह कदम उठाया गया था कि कालेज में ब्लड बैंक की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल यह अहम प्रोजेक्ट फाइलों में ही कैद होकर रह गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App