आवारा सांडों के हमले पर मिले मुआवजा

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

एक पहल वेलफेयर सोसायटी ने नगर काउंसिल को सौंपा ज्ञापन, मौत का ग्रास बन रहे लोग

नंगल – आवारा सांडों के हमले में गंभीर रूप से घायल या मौत का ग्रास बने लोगों के परिजनों को उचित मुआवाजा देने की मांग को जोर-शोर से उठाने वाली समाजसेवी संस्था ‘एक पहल वैलफेयर सोसायटी’ के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नंगल नगर काउंसिल के अधिकारियों से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। जानकारी देते हुए सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह चंदेल ने कहा कि सोसायटी अक्सर मांग उठाती आ रही है कि आवारा सांडों व गायों के हमले में घायल या मौत का ग्रास बने लोगों के परिजनों को नंगल नगर कौंसिल पंजाब सरकार द्वारा 29-9-2017 को जारी किए उक्त पत्र जिसमें साफ लिखा गया है कि आवारा सांडों व गायों के हमले में घायल होने या मौत हो जाने पर वहां की नगर काउंसिल उचित मुआवजा जारी कर, लेकिन बार बार मांग उठाए जाने के बावजूद नगर कौंसिल के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी को मिलकर मांग पत्र सौंपने आया था लेकिन मौके पर ना नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी मिले और ना ही काउंसिल चेयरमैन, उनके उपस्थिति न होने के कारण काउंसिल के सुप्रिडेंट को मांग पत्र सौंपा है। दिलबाग चंदेल ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर काउंसिल ने जनहित्त में उठाई जा रही इस मांग को अब भी नजर अंदाज किया तो मजबूरन सोसायटी को माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाने को मजूबर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी काउंसिल के अधिकारियों पर होगी। काउंसिल  के कार्यकारी अधिकारी मनजिंदर सिंह से संपर्क किया तो सरकार के जो भी आदेश होंगे उसका पालन किया जाएगा। इस मौके पर रजिंदर सिंह, प्रवीण दत्ता, धर्मपाल, कुलवंत सिंह, जय प्रकाश शर्मा व संदीप चंदेल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App