इराक में अमरीकी दूतावास में दागे आंसू गैस के गोले

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

बगदाद –  इराकी प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यहां उच्च सुरक्षा वाले अमरीकी दूतावास परिसर की बाहरी दीवार को तोड़ दिया। प्रदर्शनकारी सप्ताहांत में हुए हवाई हमलों के दौरान ईरान समर्थक लड़ाकों के मारे जाने से गुस्से में थे। अमरीकी सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए परिसर के अंदर आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारी रविवार को हुए अमरीकी हवाई हमलों का विरोध कर रहे थे, जिसमें कटाईब हिजबुल्लाह (हिजबुल्ला ब्रिगेड) के कट्टरपंथी गुट के कम से कम 25 लड़ाके मारे गए थे। अमरीका ने इस गुट पर अमरीकी ठेकेदार की हत्या का आरोप लगाया है। इस बीच सऊदी अरब ने इराक में अमरीकी बलों पर हुए हमले की निंदा की है और इस पर गंभीर चिंता’ जताई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App