ई-विंग्ज के नौ छात्रों ने पास किया टेट

By: Jan 22nd, 2020 12:17 am

अकादमी के सम्मान समारोह के दौरान होनहारों को किया सम्मानित, शुभकामनाएं दीं

धर्मशाला –प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट व सीबीएसई के सीटेट परिणाम में ई-विंग्ज अकादमी-ब्रिंग आउद दि विनर विदन धर्मशाला, चामुंडा व पालमपुर ने कमाल कर दिखाया है। आर्ट्स, मेडिकल व नॉन-मेडिकल के प्रदेश भर में परीक्षा परिणाम के सही न होने के बावजूद भी एक ही ई-विंग्ज अकादमी के नौ छात्रों ने एक साथ परीक्षा पास कर ली है। इसके चलते अकादमी में सादे समारोह में छात्रों को सम्मानित किया गया व भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं। वहीं, ई-विंग्ज एकेडमी ने टीजीटी कमीशन व एचएएस परीक्षा को लेकर विशेष बैच भी शुरू किए जा रहे हैं।  हाल ही में आईएएस स्तर की युथ को-आर्डिनेटर, पुलिस व पटवारी के टॉपर सहित एलआईसी में बेहतरीन रिजल्ट देने के बाद ई-विंग्ज अकादमी धर्मशाला, चामुंडा व पालमपुर के छात्रों ने एचपी टेट व सी-टेट में बेहतरीन परिणाम दिया है। अकादमी की छात्रा रूपाली ने एचपी टेट 107 व सी-टेट 102 और इंदु कुमारी ने एचपी टेट 97 व सी-टेट 94 अंकों  से पास किया है। इसके अलावा एचपी टेट में सुरेंद्र कुमार ने 103, ज्योति ने 97, योगराज 96, पूनम धीमान 93 व अंजलि शर्मा ने 97  बेहतरीन अंक लेकर परीक्षा पास की है। ई-विंग्ज अकादमी ने शिक्षा के हब धर्मशाला में प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के स्तर को पूरी तरह से बदल दिया है। चार वर्ष पहले चामुंडा में शुरू की गई अकादमी में एक सौ के करीब बेहतरीन रिजल्ट विभिन्न क्षेत्रों में निकल चुके हैं। अकादमी के छात्रों ने जेईई परीक्षा में भी अच्छे परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। ई-विंग्ज अकादमी के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि एचपी टेट और सी-टेट में अकादमी का रिजल्ट बेहतरीन रहा है। अब एचएएस व टीजीटी कमीशन के विशेष बैच शुरू किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App