ऊना में आज सजेगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे शुभारंभ, लोगों को बांटेंगे विद्युत चलित चाक

ऊना-ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 29 जनवरी को प्रात 11 बजे श्री गोपाल गौधाम थाना खास में पशु कल्याण के एक दिवसीय सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा उसके बाद दोपहर एक बजे रोटरी चौक के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। तदोपरांत दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत टक्का में पात्र लोगों को विद्युत चलित चाक वितरित करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने कहा कि वीरेंद्र कंवर 30 जनवरी प्रातः दस  बजे बंगाणा स्थित उपरोजगार कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के साथ रहेंगे तथा 10.15 बजे बंसत उत्सव के अवसर पर स्नातन धर्म आदर्श संस्कृत कालेज डोहगी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। दोपहर 1:30 बजे ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेट में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद 3:30 बजे वह हमीरपुर रवाना हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री 31 जनवरी को सायं चार बजे ऊना में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित सरस मेला के समापन समारोह के कार्यक्रम पर उद्योग मंत्री के साथ रहेंगे। श्री कंवर पहली फरवरी को प्रातः दस बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला कलां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा 1:20 बजे मनोहर मार्किट स्थित निर्माणाधीन गोल्डन मैरिज प्लेस भवन का लोकार्पण करने के बाद दोपहर दो बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगोली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App